एक साल में लाखो बच्चे पैदा कर सकते है चूहे, जानिए जानवरो से जुडी ऐसी ही रोचक बातें
एक साल में लाखो बच्चे पैदा कर सकते है चूहे, जानिए जानवरो से जुडी ऐसी ही रोचक बातें
Share:

दुनिया भर में करोडो प्रजातियों के जीव मौजूद है. मानव को इस प्रजातियों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. इन करोड़ो प्रजातियों में कई अनोखे गुण होते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको जानवरो से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है.

- बतख को ठन्डे पानी में तैरते वक़्त ठण्ड महसूस नहीं होती है. जिसका कारण उसके पैर में रक्त और तंत्र वाहिकाएं नहीं होना है. इसके अलावा कुछ बतख एक दिन में 532 किलोमीटर तक लगातार उड़ान भर सकती है.

- कॉकरोच का सर बाकि शरीर से अलग हो जाने पर भी वह कई दिनों तक जिन्दा रह सकता है. हालाँकि यह इस बात पर भी निर्भय करता है की वह अपनी भूख को कितने समय तक सहन कर सकता है.

- डॉलफिन पानी के अंदर 24 किलोमीटर दूर तक की आवाज़ सुन्न सकती है. इसके साथ ही वह सोते समय केवल अपनी एक ही आँख बन्द करती है.

- आपको शायद जानकर हैरानी होगी की आकर में काफी छोटा दिखने वाला चूहा एक साल में लाखो बच्चे पैदा कर सकता है.

- मगरमछ की पाचन शक्ति काफी जबरदस्त होती है. वह लोहे की कील को भी आसानी से पचा सकता है.

- शतुरमुर्ग के दौड़ने की रफ़्तार घोड़े से भी तेज़ होती है. इसके अलावा ये अपनी एक लात से शेर को भी घायल कर सकते है.

- अँधेरे में भी किसी हीरे की तरह चमकने वाले जुगनू की जिंदगी केवल 24 घंटे की ही होती है.

- दरियाई घोड़ा घोडा अपना मुह खोल कर उसमे 4 फ़ीट तक खोल सकता है.

- ऊंट की आँखों पर तीन पलके होती है. जो रेगिस्तान की धूल से उसकी आँखों का बचाव करती है.

- चमकादड़ एक घंटे में 1000 कीड़े खा कर हजम कर सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -