मानव श्रृंखला समर्थन से मांझी का किनारा
मानव श्रृंखला समर्थन से मांझी का किनारा
Share:

पटना :  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को समर्थन देने से दूर हट गये है। उन्होंने कहा है कि वे कार्यक्रम का समर्थन नहीं करेंगे, जबकि बीजेपी ने यू टर्न लेते हुये श्रृंखला को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम तय हुआ है। 

हालांकि इस कार्यक्रम को पहले बीजेपी ने भी समर्थन देने से किनारा किया था लेकिन बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शराबबंदी समर्थन में बोलने के बाद बीजेपी ने यू टर्न लेते हुये समर्थन देने की बात कही है, जबकि मांझी अपनी बात पर अड़े हुये है। बताया गया है कि बीजेपी के यू टर्न लेने से राजग में भी विवाद की स्थिति बनने की जानकारी सामने आई है। इधर मांझी का कहना है कि शराबबंदी कानून में तालिबानी प्रावधान है, जब तक इन्हें हटाया नहीं जाता वे और उनकी पार्टी मानव श्रृंखला कार्यक्रम का कभी भी समर्थन नहीं करेंगे।

मुझ पर हुआ हमला 'राजनीतिक साजिश' : जीतनराम मांझी

स्वच्छ भारत का ऐसा जूनून : मानव श्रृंखला ने बना दिया गांधी जी का चश्मा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -