कई दिनों बाद कल फिर होगी योगी कैबिनेट की बैठक

लखनऊ : लोकसभा चुनाव बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक तय हो गई है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकभवन में यह बैठक  28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जा चुके हैं। 

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लटकी तलवार, कमलनाथ ने मंत्रियों को किया होशियार

हो सकता है मंत्री-मंडल का विस्तार 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में मंत्री के रूप में सरकार में उनके योगदान की सराहना की जाएगी। मुख्यमंत्री प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार का संकेत कर चुके हैं। समझा जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक के बाद कभी भी ये तीनों मंत्री सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं। मंत्रिपरिषद लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को प्रचंड जनादेश देने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त कर सकती है। 

पाक में तोड़ा गया बाबा गुरु नानक महल, शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन

इसी के साथ मोदी सरकार को ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में वापसी पर बधाई का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। बैठक में स्थानान्तरण नीति की समयसीमा बढ़ाने सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। बता दें आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी के दौरे पर है. 

नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन चोर, लाखों का लोहा बरामद

पीएम मोदी की काशी में विशाल जनसभा, जनता और कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद

पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ का अभिषेक, भगवामय हुई पावन नगरी

Related News