पशुपालन विभाग के आला अफसर की मौत

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.बी.बी सिंह की,आवारा सांड के टक्कर मारने  से मौत हो गई.उन्हें गंभीर चोटे आई जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.प्रदेश की राजधानी में इन दिनों आवारा पशुओ का आतंक बहुत ही बढ़ गया  है जिस के कारण आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते है.

वही आम जनता इसे नगर निगम की लापरवाही का परिणाम मानती है.इन्ही मवेशियों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ती है और कई-कई घंटो का जाम भी सड़क पर लगता है,जो आम लोगो के लिए आये दिन परेशानी का सबब बनता है.नगर निगम के प्रति आक्रोश जताते हुए आम लोगो का कहना है कि कई बार शिकायत ओर इस तरह के हादसे हो जाने के बावजूद  एक्शन नहीं लिया जा रहा.

आवारा पशु सड़को पर यहाँ-वहाँ घूमते नज़र आते है,जिससे आमजन,दुकान व्यापारियों,स्कूल बसों,ट्रैफिक पुलिस,पर्यटकों,बच्चो ओर वाहन  चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.क्योकि अब मामला सरकारी पद पर कार्यरत बड़े अधिकारी जो पशुपालन विभाग के डीपी डिरेक्टर है से जुड़ा है तो उम्मीद की जा रही है की समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा.  

यहाँ क्लिक करे

मुस्लिम विरोधी ट्वीट पर ट्रंप का पैंतरा

पीएम मोदी को रोकना पड़ा अपना भाषण

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राहुल को चुनौती

युद्ध अपराधी ने कोर्ट में पिया ज़हर  

Related News