एक दिन में 18,000 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, सरकार से मिली गुड न्यूज

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के उपचाराधीन केस की तादाद 3,58,692 है, जबकि बीते 24 घंटे में करीब 18,000 रोगी ठीक हुए हैं जिससे अभी तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 6,53,750 हो गई है. इस लिहाज से स्वस्थ हुए मरीजों की कुल तादाद उपचाराधीन केस से 2,95,058 अधिक है. मंत्रालय ने बताया कि सभी उपचाराधीन रोगीयों पर चिकित्सकीय ध्यान दिया जा रहा है. वही, ऐसे रोगी घर पर पृथक हों या चिकित्सालय में भर्ती हों दोनो में ​परिस्थिति में उनका ध्यान रखा जा रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,994 रोगी ठीक हुए. स्वस्थ होने की दर अब 63 फीसद है.”

अर्धसैनिक बलों पर कहर ढा रहा कोरोना, CRPF में अब भी 1100 सक्रीय मामले

जबकि यूपी के गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोरोना से और 90 लोगों के संक्रमित पाये जाने से, शहर में इस कोरोना के रोगीयों की तादाद 4,024 हो गयी. इसके साथ ही यह कोरोना के 4 हजार के आंकड़े को पार करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया. आधिकारिक आंकड़े से ये सूचना सामने आयी है. यूपी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बीते 24 घंटे के कोरोना आंकड़े के मुताबिक गाजियाबाद जिला (3,902) तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ (3,610), के साथ कोरोना संक्रमण में क्रमश: दूसरे और 3 नंबर पर हैं.

गहलोत सरकार को मिली राहत, BTP के दो विधायक देंगे समर्थन

बता दे कि विश्व में संक्रमितों के केस में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके है. भारत में स्थिति जल्द सामान्य होने की आशा बहुत कम है. इस बीच विश्व में अब तक कोविड-19 के 1 करोड़ 40 लाख से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि कोविड-19 के पिछले 10 लाख मामले महज 100 घंटे में ही दर्ज हुए हैं. 

समानता केवल सामाजिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक भी होनी चाहिए - सीएम योगी

कोरोना काल में कैसे हों चुनाव ? निर्वाचन आयोग ने सियासी दलों से मांगे

सुझावअपने ही देश में बुरी तरह घिरे पीएम ओली, राम पर बयान से संत समाज में गुस्सा

 

 

Related News