हाफ़िज़ सईद ने भारत के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की दी धमकी

नई दिली: मुम्बई हमलों का आरोपी और मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी हाफ़िज़ सईद ने पेशावर में एक सभा मे भाषण के दौरान भारत को धमकाने की कोशिश की है. भारत द्वारा पीओके में की गई  सर्जिकल स्ट्राईक पर उसने कहा पाकिस्तान में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है. सर्जिकल स्ट्राइक तो हम (आतंकी) करेंगे.​ जन्मदिन विशेष: 'टर्बनेटर' बेदी की क्रिकेट वाली यादें हाफ़िज़ ने ये धमकी भरी बातें उस वक़्त की हैं जब भारत ने पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता के लिए सहमति देने के पश्चात इंकार कर दिया है. हाफ़िज़ सईद की सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी की खबरे हर जगह छाई हुई हैं. यह पहली बार की बात नहीं है, पाकिस्तानी आतंकवादी ने कई बार भारत को धमकियां दी हैं. भारत के खिलाफ ज़हर उगलना ही उसका पेशा है. हेट स्पीच देने की उसने जैसे कसमे ही उठा रखीं हो उसके हर भाषण में भारत के खिलाफ धमकी भरे भड़काऊ बयानात होते है. जो लोग पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के बदलने और परिवर्तित हो जाने की वकालत कर रहे थे, हाफ़िज़ सईद ने उन सब को झूठा साबित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठा सकता है पाकिस्तान : भारत आपको बता दें कि पाकिस्तान में हुए प्रधानमन्त्री के चुनाव में हाफ़िज़ सईद ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जबकि पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने हाफ़िज़ को चुनाव लड़ने की इज़ाज़त नहीं दी थी. हाफ़िज़ सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है.जो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. ख़बरें और भी  एशिया कप 2018: 2014 जैसे ही हैं हालात, क्या आज इतिहास बदल पाएगा अफ़ग़ानिस्तान ? कंगाल पाकिस्तान, बांध बनाने के लिए चंदा उगा रही सेना और अदालत लाइव एंकरिंग के दौरान एंकर ने किये अश्लील इशारे वीडियो हुआ वायरल

Related News