जबलपुर में कोरोना वायरस संदिग्ध महिला की हुई मौत, इस देश से लौटा था पति

जबलपुर : प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती शहडोल की एक 65 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर महिला का इलाज कोरोना का संदिग्ध मान कर रहे थे. महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल, जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

दरअसल, महिला का पति करीब 10 दिन पहले ही सउदी अरब से लौटकर शहडोल आया है. 5 दिन पहले महिला की हालत खराब हुई तो परिजन उसे शहडोल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. कोरोना वायरस के जैसे लक्षण और महिला के परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया.

जानकारी के लिए बता दें की शुक्रवार शाम को महिला के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए. रविवार सुबह महिला की मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि महिला के सैंपल रिपोर्ट आने के बाद वजह का पता चल सकेगा. जिला प्रशासन ने महिला के पूरे परिवार के सैंपल लिए जाने के निर्देश दे दिए हैं.

मध्‍यप्रदेश में चार अप्रैल तक जारी रह सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी

कोरोना: पहली से आंठवी कक्षा तक के बच्चों को मिला जनरल प्रमोशन, 10 वीं व 12वीं पर केंद्र लेगा फैसला

डीआईजी ने उठाया बड़ा कदम, इस एजेंसी को सौपा संक्रमण को नियंत्रित करने का कार्यभार

हाई रिस्क की सिटी पर है इंदौर, कोरोना के 5 नए केस आए सामने

Related News