यहां पर Skoda Octavia कार हुई डिलीवर

दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने देश में पहली Octavia RS 245 परफॉर्मेंस सेडान को गोवा में डिलीवर कर दिया है. मौजूदा Skoda Octavia RS 245 को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी डिलीवरी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी. हालांकि, गोवा पहला ऐसा राज्य है जहां कोविड-19 से पूरी तरह फ्री हो चुका है. कार निर्माता कंपनी ने सभी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए कार को सौंपने का फैसला किया है. Skoda Auto India के डायरेक्टर - सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग, Zac Hollis ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि उसने पहली Octavia RS245 को ग्राहक को डिलीवर कर दिया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इन दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की खरीदी पर आपके घर की बढ़ जाएगी शोभा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहली Skoda Octavia RS 245 को देश में ब्लू शेड फिनिश के साथ डिलीवर किया गया है और भारत में इस परफॉर्मेंस सेडान को कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर लाया जाएगा और इसकी सिर्फ 200 यूनिट्स ही बेची जाएंगी. यह निश्चित रूप से अपनी तरह का आखिरी है, इस तथ्य को देखते हुए कि मौजूदा Octavia RS को पेट्रोल-हाइब्रिड परफॉर्मेंस मॉडल से बदल दिया जाएगा. हालांकि, पहली कार गोवा में डिलीवर हुई है जबकि इसकी कुल 200 गाड़ियों में से सबसे ज्यादा बुकिंग्स बेंगलुरू में 44 यूनिट्स हुई हैं. इसके बाद चेन्नई में 22 बुकिंग्स, पूणे और हेदराबाद में 20 यूनिट्स हुई हैं. इसके अलावा मुंबई और कोच्चि में 12-12 यूनिट्स की बुकिंग और दिल्ली में सिर्फ 10 यूनिट्स की बुकिंग हुई है. बाकी की बची हुई 60 यूनिट्स देशभर में जगह जगह हुई हैं.

क्या Bentley कार निर्माण में सेफ्टी नियमों का कर रही पालन ?

ग्राहकों को आ​कर्षित करने के लिए Skoda Octavia RS 245 में 2.0 लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 242 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह गाड़ी 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आती है. इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है

Datsun : नई BS6 मानकों से लैस GO और GO+ हुई लॉन्च, जानें फाइनेंस स्कीम्स

सेकंड हैंड बाजार में खरीद सकते है ब्रांड न्यू वाहन, जाने डिटेल्स

जानिए क्या है BMW एक्सटेंडेड केयर सर्विस ?

 

.

 

Related News