कोरोना वायरस : क्या मुंबई सबसे पहले होगा शटडाउन ? सीएम उद्धव ठाकरे जल्द कर सकते है फैसला

मुंबई में शटडाउन की स्थिति है. क्योंकि कोरोना वायरस महाराष्ट्र में काफी तेजी से फैल रहा है. वही, राजधानी में भीड़ कम करने के लिए बीएमसी ने चरणबद्ध तरीके से बाजार बंद कराने का निर्णय किया है. गुरुवार को पुलिस ने बाजार बंद कराए जिससे महानगर के कई इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. मुंबई के डब्बावालों ने भी 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक दफ्तरों में टिफिन पहुंचाने की सेवा बंद करने का निर्णय लिया है.

इस प्रमाण पत्र के दम पर अर्धसैनिक बनना होगा आसान

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस की लड़ाई को ‘वॉर अगेंस्ट वायरस’ बताते हुए इसकी तुलना भारत-पाकिस्तान युद्ध से की है. ठाकरे ने कहा, मैं उन युद्धों के दौरान छोटा था. तब शाम को सायरन बजता तो लोग छिप जाते थे.सायरन बजते ही लाइट बंद हो जाती थी. लाइट बंद करने के पीछे दुश्मनों की नजर में न आना मकसद था. यह किसी को बुरा लगता था. पर यह तैयारी होती थी. अब वॉर अगेंस्ट वायरस है. सायरन बज चुका है और युद्ध का एलान हो चुका है.

खुशखबरी : ये है कोरोना हेल्प लाइन नंबर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र में सिंगापुर से लौटे छह यात्री ‘घर पर एकांतवास’ का निर्देश मिलने के बावजूद ट्रेन में मिले. इनके हाथ पर ‘एकांतवास मुहर’ लगी थी. सभी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गुजरात के वडोदरा जाने को सौराष्ट्र एक्सप्रेस में बैठे थे. बोरीवली स्टेशन पर इन्हें ट्रेन से उतारा गया.

कोरोना संकट : इस राज्य में इलाज के बीच भागने का प्रयास कर रहे लोग

एक व्हाट्सएप मैसेज पर मिलेगी 'कोरोना' की हर जानकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नंबर

दुबई से 115 भारतीयों को लेकर पुणे पहुंची फ्लाइट, 24 घंटे तक रहेंगे Quarantine

 

Related News