पीएम मोदी ने की मन की बात, कश्मीरी मुख्य धारा से जुड़ने को बेताब बैक विलेज

देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो द्वारा चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों को बधाई दी. इसके अलवा पीएम मोदी ने कश्मीर के लोगों की भी बात कि जो मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं. पीएम मोदी ने उन लोगों को चेतावनी भी दी जो विकास की राह में नफरत फैलाने का कार्य कर रहे है.

लॉस एंजेलिस: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रेम में एक खास मामले पर बात करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ने को बेताब हैं. बैक टु  विलेज  कार्यक्रम के तहत कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं. इससे यह भी साबित होता है कि विकास की शक्ति बंदूक और बम की तुलना में अधिक शक्तिशाली है. जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, वो अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे.

हरियाणा में शुरू हुआ एक और रोटी बैंक, गरीबों को खाना खिलाएगी पुलिस

अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि सावन माह में चारों ओर एक नई ऊर्जा का संचार होने लगता है. इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार वर्षों के मुकाबले सबसे ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं. जो लोग भी यात्रा से लौटकर आते हैं, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के मुरिद हो जाते है.

एक्शन मोड में यूपी पुलिस, 24 घंटे में 7 एनकाउंटर, 6 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अफसरों ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा मुज़फ्फरनगर

यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार का इनामी बदमाश, दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

Related News