देश में बेहतर होगी स्वास्थ सुविधा, MCI के लिए गठित हुई समिति

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ समय से बहाल चल रही स्वास्थ सुविधाओं में अब जल्द ही एक बड़ा सुधार आने वाला है। दरअसल देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में देश की मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआई) के संचालन के लिए एक नई समिति के  गठन करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। 

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अध्यादेश से जुड़े दस्तावेजों पर आज (बुधवार) ही अपने हस्ताक्षर किए है। यह जानकारी देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से साझा की है। उन्होंने कहा है कि यह  व्यवस्था तब तक के लिए ही मान्य होगी जब तक संसद से इस मामले में नए आयोग के गठन को मंजूरी देने वाला बिल पास नहीं हो जाता। 

राहुल को ले डूबेगी पाक सियासत!

गौरतलब है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(एमसीआई) के लिए नए आयोग के गठन को मंजूरी देने वाला यह विधेयक संसद में काफी लम्बे समय से पारित है और  एमसीआई की हालिया इकाई का कार्यकाल भी काफी जल्द ही समाप्त होने वाला है। ऐसे में इसके  कामकाज को जारी रखने के लिए काबिल अवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की अति आवस्यकता पड़ेगी। इस वजह से राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने नए आयोग के गठन होने तक के लिए इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। 

ख़बरें और भी 

ONEPLUS 6T की लॉन्चिंग से पहले ONEPLUS 6 लिए आई बड़ी खुशखबरी

 

Badhai Ho : आयुष्मान के साथ 'मोरनी बनके' नाची सान्या मल्होत्रा

 

शाओमी ने बंगलौर में खोला पहला कंपनी के स्वामित्व वाला स्टो

Related News