कोलकाता पुल हादसा : एक और मौत, एक अब भी लापता

कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर मंगलवार को पूल गिरने की भीषण दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब दो हो गई है। इसके साथ ही एक व्यक्ति अभी भी लापता है। 

कोलकाता के बाज़ार में दिखा 'शोले' का 'गब्बर'

बुधवार को इस हादसे से जुड़े बचाव दल को पुल का मलबा हटाते वक्त मलबे के निचे एक शव दबा मिला। इस मृतक की पहचान 24 वर्षीया प्रणब डे के रूप में हुई है। प्रणब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला था। वो कोलकाता में मेट्रो रेल में श्रमिक के तौर पर काम करता था। इस हादसे में इससे पहले भी एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है जिसकी पहचान सौमेन बाग के रूप में हुई थी। 

एक मैकेनिक जब अचानक बना लखपति

गौरतलब है कि कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग से लौटने के बाद इस घटनास्थल का दौरा करने पहुंची थी। इस दौरे के बाद ममता ने मीडिआ संवाददाताओं से कहा था कि इस हादसे के बाद से दो लोग लापता थे और एक व्यक्ति का शव बुधवार को मलबे से मिला है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को 50 साल पुराने मांझेरहाट पुल यह हिस्सा अचानक गिर गया था। इस हादसे में एक मिनी बस और कई कारें ध्वस्त होकर पुल के नीचे दबी हुई हैं

ख़बरें और भी 

कोलकाता का सबसे व्यस्ततम मेजरहाट पुल ढहा, कईं लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

कोलकाता में गरजे अमित शाह, कहा हम बांग्ला विरोधी नहीं, पर ममता विरोधी जरूर

कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला, बीजेपी विरोधी पोस्टर भी लगे

Related News