बॉलीवुड में करीना को पूरे हुए 19 साल, इंस्टा पर पूछा- 47 लुक में फेवरिट कौन?

करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल का सफर पूरा कर लिया है और करीना ने साल 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूज़ी' के माध्यम से थी, जिसमें उनके ऑपोज़िट अभिषेक बच्चन नजर आए थे. 

करीना कपूर द्वारा ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज से अपने कई फिल्मों की अलग-अलग झलकियों का कोलाज पोस्ट किया है और इस पोस्टर में करीना कपूर की सभी फिल्में और उस फिल्म से उनके किरदार का नाम भी लिखा है. आपको बता दें कि इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, '19 साल, आप अपनी पसंदीदा मूवी और किरदार के बारे में बताइए. ख़ास बात यह है कि 8 पन्नों में शेयर की गई इन तस्वीरों में उनकी 47 फिल्मों के नाम और उनके किरदार हैं. 

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो करीना इन दिनों इरफान खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की तैयारी में बिजी चल रही है और आज हे इस फिल्म से उनका एक लुक जारी हुआ है और इस फिल्म में करीना एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाली है. 

Angrezi Medium में ऐसा होगा करीना का लुक, नाम का हुआ खुलासा

वायरल हुई फोटो, दोस्त संग पूल में खेलते दिखें तैमूर

Collection : 3 दिन में 20 करोड़ कमा चुकी Article 15

श्रीदेवी की इस हिट फिल्म की तरह कॉमेडी करना चाहती हैं कैटरीना

Related News