तलाक के बाद जूही ने खोले अपने पति के कई बड़े राज

छोटे पर्दे के सबसे मशहूर कपल में से एक जूही परमार और सचिन श्रॉफ का अब तलाक हो चुका है. शादी के बाद जूही और सचिन 8 साल तक साथ में रहे और इसके बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया. तलाक होने के बाद सचिन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, अब वो समझ गए है कि दोनों की तरफ से ही प्यार होने बहुत जरुरी है. सचिन के बयान को सुनने के बाद जूही को ऐसा लगता था कि सचिन ने उन्हें ही तलाक का जिम्मेदार ठहराया है और जूही को इस बात का काफी ज्यादा बुरा लगा.

'कसौटी जिंदगी...' के रीमेक पर पुराने अनुराग बसु ने दिया ऐसा रिएक्शन

हाल ही में जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने तलाक की असली वजह बताई. जूही ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'हमारे तलाक पर लोगों ने अपने मन से बहुत कुछ कहा, सोचा और ऐसे भी कई सवाल पूछे थे कि मैं चुप क्यों हूं. 27 जनवरी 2013 को एक मां का जन्म हुआ था और उस दिन उनके लिए उनकी बेटी ही प्राथमिकता बन गई थी. उन दोनों ने तय किया था कि, वो किसी पर भी आरोप नहीं लगाएंगे और ये उनकी बेटी के लिए सबसे अच्छा था.'

Video : बिगबॉस-12 में होगी पोर्न स्टार, गे और लेस्बियन की एंट्री

जूही ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि, 'मैंने हमेशा ही ये कहा कि इस असफल शादी के लिए हम दोनों ही जिम्मेदार हैं.' जूही आगे लिखती है कि, 'उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके बयानों को इतना तोड़-मड़ोड़कर पेश किया जाएगा.' जूही ने सचिन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'तुमने शादी टूटने का सारा आरोप मुझपर ही लगा दिया. तुमने कहा कि इस रिश्ते में कोई प्यार नहीं था. तुमने ये भी कहा था कि प्यार सिर्फ तुम्हारी तरफ से ही था और बस तुम ही प्यार करते थे मैं नहीं.'

थमने का नाम ही नहीं ले रहा शमा सिकंदर का बोल्ड अवतार

 

सिर्फ इतना ही नहीं जूही ने तो इस पोस्ट को करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की डीपी भी बदल दी और कोट लिखा. जूही की डीपी में लिखा है कि, 'रिश्ते टूटते हैं तो दर्द होता है. लेकिन अगर आप किसी ऐसे इंसान को खोते हैं जो आपको इज्जत नहीं देता तो इसका मतलब आपने कुछ खोया नहीं बल्कि पाया है.' आपको बता दें जूही और सचिन पिछले 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.

चटपटी ख़बरें...

Video : पति के प्यार में पागल हुई नागिन, गाया रोमांटिक सॉन्ग

इतनी बदल गई बिगबॉस की ये कंटेस्टेंट, पहचानना हुआ मुश्किल

 

Related News