इंडोनेशिया : भीषण विमान दुर्घटना के बाद सतर्क हुई इंडोनेशियाई सरकार, आधा दर्जन विमानों की कराइ जांच

जकार्ता. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बीते 29 अक्टूबर को एक खतरनाक विमान दुर्घटना घटित हुई थी जिसमे विमान में सवार सभी 189 यात्रियों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना की जाँच में लगी टीम के हाथ हाल ही में एक बड़ी अच्चम्भित करने वाली खबर लगी थी जिसके मुताबिक इस विमान का एयरस्पीड इंडीकेटर पिछली चार उड़ानों से ख़राब चल रहा था. 

इंडोनेशिया विमान दुर्घटना: सभी 189 यात्रियों की मौत, बरामद होने लगे शव

विमानन कंपनी की इस लापरवाही के सामने आने के बाद अब इंडोनेशिया की सरकार भी इसे लेकर सख्त हो गई है. दरअसल यहाँ की सरकार ने अब कई विमानों की जाँच करवानी शुरू कर दी है. इन तैयारियों के तहत इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने अब तक करीब आधा दर्जन विमानों की जांच करवा दी है. हैरानी की बात तो यह है कि सरकार को इन विमानों में भी कई तरह की खामिया नजर आई है जो गंभीर हादसों को न्योता दे सकती थी.

स्वरा के लिए उनके फैंस हो रहे परेशान, ट्वीट कर दी सलामत होने की जानकारी

उदहारण के तौर पर एक विमान के कॉकपिट डिसप्ले में खामी पाई गई तो वही एक अन्य विमान का जेट स्टेबिलाइजेशन सिस्टम गड़बड़ था. यह दोनों विमान भी उसी लायन एयरलाइंस के हैं जिसका एक विमान हाल ही में क्रैश हो कर समंदर में गिर गया था और इस वजह से विमान में सवार सभी 189 यात्रियों की मौत हो गई थी. 

ख़बरें और भी 

इंडोनेशिया विमान दुर्घटना: पिछली 4 उड़ानों से खराब था विमान का एयरस्पीड इंडीकेटर

इंडोनेशिया विमान दुर्घटना: दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तलाशी के दौरान गोताखोर की मौत

इस देश शादी के तीन दिन तक दूल्हा दुल्हन के साथ होता है ऐसा व्यवहार

इंडोनेशिया : दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, जल्द पता चलेगी हादसे की मुख्य वजह

Related News