मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात हुआ बाधित

मुरैना: देश में इस समय रेल हादसे थमने का नाम नहीें ले रहे हैं हाल में हुए अमृतसर रेल हादसे के बाद अब मुरैना स्टेशन पर डाउन ट्रैक से अप ट्रैक पर जा रही मालगा़ड़ी करीब 300 मीटर चलने के बाद अचानक बे-पटरी हो गई जिससे रेल यातायात बाधित हुआ है। वहीं ट्रेन के दो डिब्बों के 12 पहिए पटरी से उतरे हैं। 

अमृतसर रेल हादसा : रेलवे पटरी पर हुई खुनी साजिश, लोगों ने खोले पटरी के कुंडे

इस तरह से अचानक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण एक साथ अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए जिसके चलते यहां से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक धौलपुर, मथुरा, ग्वालियर रेलवे स्टेशन और मुरैना के आउटर पर ख़डी़ रहीं। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय बोबियान मालगा़ड़ी गिट्टी की रैक को लेकर मुरैना मालगोदाम से डाउन ट्रैक पर होती हुई अप ट्रैक की ओर बढ़ रही थी तभी अचानक ट्रेन की बोगी नंबर 17 के 8 पहिए और इसके पीछे की बोगी के 4 पहिए नीचे उतर गए। 

ताइवान में रेल हादसा, 22 लोगों की मौत

गौरतलब है कि देश मेें इस समय ट्रेन हादसे कुछ ज्यादा ही बड़ रहे हैं और इस तरह से होने वाले हादसों से रेल यातायात बाधित होता है। वहीं मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से झांसी से दिल्ली ट्रैक को बहाल करने में रेलवे के अफसरों को 3 घंटे 35 मिनट लगे और फिर इस ट्रैक पर 5 बजे के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ पाया।   

खबरें और भी 

विश्व चैंपियनशिप 2018: बजरंग पूनिया ने जीता सिल्वर, अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को किया समर्पित

अमृतसर ट्रेन हादसा: पटरियां अब भी खून में लाल, मांस खा रहे कुत्ते

अमृतसर रेल हादसे में नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज

Related News