24 घंटों में मिले अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, लॉकडाउन में छूट पड़ी भारी

देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे प्रभावी कदम उठाए गए है. लेकिन फिर भी कोरोना वायरस (COVID19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई. 

तूफ़ान प्रभावित ओडिशा का जायज़ा लेने पहुंचे पीएम मोदी, किया 500 करोड़ की मदद का ऐलान

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है. इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं.

योगी सरकार का बड़ा ऐलान- अन्य राज्यों से आए मजदूरों को मिलेगा 15 दिन का राशन और 1000 रुपए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्‍यादा 1,645,094 मामले अमेरिका में हैं. यहां अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 97,647 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में ब्राजील से पहले रूस दूसरे नंबर पर था, जहां इस समय 326,448 मामले हैं. हालांकि, रूस में इस संक्रमण से मरनेवालों की संख्‍या बेहद कम सिर्फ 3,249 है.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच लद्दाख में आज मनेगी ईद, नज़र आया चाँद

प्रयागराज में श्रमिकों से भरी बस पलटी, 25 मजदुर घायल

कोरोना पर इंदौर की बड़ी जीत, आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 100 से अधिक मरीज

 

Related News