शिवराज के लिए च्यवनप्राश, आई ड्रॉप और बादाम लेकर बंगले पर पहुंचे कांग्रेसी

भोपाल : मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार दूसरे दिन भाजपा पर हमलावर रही। कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को भी शिवराज के बंगले पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बंगले में घुसने से रोक लिया। कांग्रेसियों ने शिवराज के लिए च्यवनप्राश, आईड्रॉप और बादाम भेंट किए। 

मोदी को दिया मायावती ने जोरदार जवाब, कहा-हम नहीं आप है जाति के महामिलावटी

शिवराज के बंगले पर पहुंचे कांग्रेसी  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि शिवराज की नजर और याद्दाश्त कमजोर हो गई है इसलिए हमने उन्हें ये चीजें दी हैं। इनके रोजना इस्तेमाल से याद्दाश्त और नजर ठीक हो जाएगी, शिवराज की रोज झूठ बोलने की आदत भी खत्म हो जाएगी। भाजपा ने आरोप पत्र जारी कर कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी पर सवाल उठाए थे। शिवराज ने कमलनाथ सरकार से बैंकों की सूची भी मांगी थी। कांग्रेस नेता मंगलवार को कर्जमाफी के दस्तावेज लेकर मंगलवार को भी शिवराज के बंगले पर पहुंचे थे।

कांग्रेस के खाते में 200 सीटें, वीरप्पा मोइली ने किया दावा

यह सभी बड़े नेता पहुंचे 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, राज्यमंत्री पीसी शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता मंगलवार को कर्जमाफी के दस्तावेज गाड़ी में भरकर शिवराज के बंगले पर पहुंचे थे। नेताओं ने दावा किया था कि शिवराज को जो दस्तावेज सौंपे गए, उनमें किसानों के नामों की सूची, उनके मोबाइल नंबर, कर्जमाफी के सर्टिफिकेट, किस बैंक से लोन लिया गया, यह सब जानकारी दी गई थी।

फिर हमलावर हुए शाह, कहा- तापमान बढ़ते ही छुट्टियों पर चले जाते हैं राहुल

राज बब्बर ने जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर साधा विरोधियों पर निशाना

इस दिग्गज कांग्रेसी ने बताया किसकी बनेगी सरकार, कांग्रेस में मची हलबली

Related News