जानिए, अगस्त में क्या होगा सस्ता, क्या पड़ेगा महंगा

1 अगस्त 2018 , यानि आज से आम आदमी के लिए एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है, क्योंकि जीएसटी कॉउन्सिल ने मौजूदा कर नियमों में नए संशोधन की घोषणा की है. ये नए नियम आम आदमी की जेब पर प्रभाव डालेंगे. नए दरों के अनुसार छोटे टीवी और लिथियम जैसे उत्पादों में GST चार्ज 28 % से घटकर 18 % कर दिया जाएगा. 

जानें आईटीआर देने के फ़ायदे

होम अप्लायंसेज के भी सस्ते होने के आसार हैं, अगस्त में कई कंपनियां रेफ्र‍िजरेटर्स, वॉश‍िंग मशीन समेत किचन के अन्य कई सामान सस्ते करेंगी. अगस्त की शुरुआत कारों की कीमतें बढ़ने के साथ हो सकती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगस्त से अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में 30 हजार रुपये या 2 फीसदी की दर से बढ़ोतरी कर सकती है. रुपये में जारी गिरावट के चलते मारुति समेत अन्य कार कंपनियां भी लागत बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ा सकती हैं.

बाज़ार में लगातार जारी है तेज़ी का रुख़

आपको बता दें कि जीएसटी की अगली बैठक 4 अगस्त को होनी है. जिसमे आम आदमी को राहत मिलने की सम्भावना है. वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही इस ओर संकेत दे चुके हैं कि सीमेंट और एसी समेत कई उत्पाद 28 फीसदी से नीचे लाए जा सकते हैं.  

खबरें और भी:-

GST को लेकर बैकफुट पर सरकार

आपकी जेब पर पड़ेगी EMI की मार, RBI ने बढ़ाई ब्याज दरें

आज बाज़ार में रहा मिला-जुला असर

 

 

Related News