एस.बी.आई. के नए प्रमुख की तलाश शुरू, अक्टूबर में रिटायर होंगी अरुंधति
एस.बी.आई. के नए प्रमुख की तलाश शुरू, अक्टूबर में रिटायर होंगी अरुंधति
Share:

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) के नए प्रमुख की तलाश की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. एस.बी.आई. की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य का अतिरिक्त कार्यकाल 6 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. इसके पूर्व इस पद के लिए चयन किया जाना जरुरी है.

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक बोर्ड ब्यूरो को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में होने वाले रिक्त पदों की जानकारी भेजी है. इन रिक्त पदों को इसी वर्ष के भरा जाना है. बैंक बोर्ड ब्यूरो को भेजी गई जानकारी में एस.बी.आई. की चेयरपर्सन और एक प्रबंध निदेशक के पद के खाली होने की भी जानकारी दी गई है. बता दें कि एस.बी.आई. के चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का 4 साल का कार्यकाल 6 अक्टूबर को पूरा हो रहा है.

उल्लेखनीय है कि एस.बी.आई. ने हाल ही 5 सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक (बी.एम.बी.) को अपने में समाहित किया है, जिसके बाद वह परिसंपत्ति के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े 50 बैंकों की सूची में शामिल हो गया है. बता दें कि चेयरमैन के अलावा एस.बी.आई. में 4 प्रबंध निदेशक भी हैं जो विभिन्न विभागों का कामकाज देखते हैं.

यह भी देखें

SBI ने ओला और ऊबर की टैक्‍सी को ऋण देने पर प्रतिबंध लगाया

भारतीय स्टेट बैंक में आई वैकेंसी जल्द करें अप्लाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -