प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है.
आधुनिक वर्गीकी ( Modern taxonomy ) के  पिता लीनियस को कहा जाता है.
एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी.
आम का वनस्पतिक नाम मेनजीफेरा इंडिका है.
कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है.
त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है.
रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी.
विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है.

नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहा जाता है. इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी.
सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था.
आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है.
विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है.
डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है.
मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है.
प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है.
साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड NaCL ) खाने एवं आचार के परिरक्षण में उपयोग होता है.
हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है.
हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है.
एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है.

एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॅाप्टेन ) से होती है.
चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है.
टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है.
सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है.
मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है.
तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था.
शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइआक्साइड होता है.
प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है.
क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है.

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-विज्ञान

पढ़ें सामान्य-विज्ञान और प्रतियोगी परीक्षा में अब जल्द पाएं सफलता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -