अगर WiFi चाहिए, तो लगानी होगी इस पत्थर में आग
अगर WiFi चाहिए, तो लगानी होगी इस पत्थर में आग
Share:

फ़ोन और इंटरनेट Wifi के बिना आजकल का इंसान शायद ही रह पाए। या ये कहें कि इंटरनेट अब लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चूका है। बिना इंटरनेट की ज़िन्दगी शायद ही कोई सोच सकता होगा अब।

हम बात कर रहे हैं इंटरनेट की, तो क्या आपने कभी सुना है कि पत्थर के पास आग जलाने से इंटरनेट के सिग्नल मिलने लगते हो। जी हाँ, आज आपको यही बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा।

दरअसल ,ऐसा ही एक पत्थर जर्मनी के आउटडोर स्कल्पचर्स का म्यूजियम न्यूएनकिर्चेन में है, जिसके पास आग जलाने से इंटरनेट के वाई-फाई सिग्नल मिलने शुरू हो जाते हैं। अब ये होता कैसे है तो आइये बता देते हैं।

यहां पत्थर के अंदर एक थर्मो इलेक्ट्रिक जेनरेटर लगाया गया है जो गर्मी को बिजली में बदल देता है। बिजली मिलते ही वाई-फाई राउटर ऑन हो जाता है और इंटरनेट सिग्नल शुरू हो जाते है।

इस दौरान पत्थर का वजन करीब 1.5 टन है और इस आर्टवर्क को कीप एलाइव कहा गया है और इसे एरम बर्थोल नाम के शख्स ने बनाया है। यहां आने वाले विजिटर्स को खुद आग लगाकर वाई-फाई सिग्नल जनरेट करने को कहा जाता है। आइये आप भी ट्राय कर लीजिये।

Photo : ये है इरफान पठान की खूबसूरत Wife, रह चुकी है प्रोफ़ेशनल मॉडल

हर मर्द कहता है अपनी पार्टनर से ये Sex झूठ

तो इन वजहों से बढ़ता है शादीशुदा महिलाओं का वजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -