केजरीवाल पहुंचेंगे पंजाब, तीन दिवसीय दौरे की होगी शुरूआत
केजरीवाल पहुंचेंगे पंजाब, तीन दिवसीय दौरे की होगी शुरूआत
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर होंगे। दरअसल आगामी वर्ष पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी का व्यापार और उद्योग घोषणापत्र जारी करेंगे। दरअसल आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल विभिन्न स्थानों पर लुधियाना, भटिंडा, जालंधर और बटाला के दौरे पर होंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां युवाओं के लिए विशेष घोषणाऐं कर सकते हैं वहीं वे किसानों को भी लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस दौरान किसान घोषणा पत्र बेहद अहम और लुभावना रहने वाला है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि वे कारोबारियों के लिए भी घोषणा पत्र ला रहे हैं। दरअसल उद्योगपतियों के साथ चर्चा के बाद इस मामले में घोषणा पत्र लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री संदीप कुमार की सेक्स स्केंडल वाली सीडी सामने आने के बाद पार्टी को काफी कुछ झेलना पड़ा था। जब सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचते थे तो वहां उनका जमकर विरोध किया गया था। मगर इसके बाद भी उनहोंने पंजाब में अपना चुनावी कार्यक्रगम पूर्ण करने की बात कही थी।  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -