इंदौर में ही करेंगे अगली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
इंदौर में ही करेंगे अगली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
Share:

इंदौर : इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन रविवार की शाम को हो गया। समिट में देश विदेश के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिट को सफल बताया और कहा कि अगली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी इंदौर में ही होगी।

मुख्यमंत्री के अनुसार यह समिट 2019 के दौरान 16 एवं 17 फरवरी को आयोजित की जायेगी।  मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये दो दिनी समिट की सफलता पर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री के अनुसार समिट में 5 लाख 62 हजार 847 करोड रूपये के 2630 इन्टेंशन टू इन्वेस्ट मिले है और यह इस समिट के लिये बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री के प्रश्न पर चुप्पी

आगामी ग्लोबल समिट के लिये तो मुख्यमंत्री ने भले ही अभी से घोषणा कर दी हो लेकिन वे मुख्यमंत्री के प्रश्न पर चुप्पी साध गये। उनसे पूछा गया था कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे, इस पर चैहान कुछ बोल नहीं सके। हालंकि उनका यह कहना था कि चुंकि प्रदेश में चुनाव होेना है इसलिये आगामी ग्लोबल समिट की तारीख घोषित की गई है।

इंदौर की समिट में पांच देश होंगे साझेदार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -