विमियो ने शुरू की 360-डिग्री वीडियो सर्विस
विमियो ने शुरू की 360-डिग्री वीडियो सर्विस
Share:

फेसबुक पर आज कल लाइव स्ट्रीमिंग के साथ अपने काफी लोगो को देखा होगा, वही पहले से मौजूद विडियो अपलोड फेसबुक और यूट्यूब पर काफी मिलता जुलता फीचर है, लेकिन अगर आपको 3d विडियो अपलोड करना होता तो शायद ये प्लेटफॉर्म आपको सपोर्ट नहीं करेगे, तो हम आपको बताने वाले है,

वीमियो के बारे में, वीमियो ने  360 सर्विस नाम से विडियो सर्विसेज शुरू की है,जिसमे आप अपने द्वारा बनाये गये 360 विडियो  को अपलोड, स्ट्रीम , डाउनलोड और बेच सकेंगे, कंपनी ने अपना एक टुटोरिअल भी शुरू किया है,जिसका नाम क्‍यूरेटेड चैनल है, जहाँ आप काफी अच्छे से जान पायेगे कि किस तरह से इसे यूज़ किया जाये, और विडियो बनाकर अपलोड किये जाये, 

वेसे यह सर्विस अभी तक वेब तथा वीमियो एप्प पर उपलब्ध है, इसके साथ ही सैमसंग के VR,Zeiss VR One तथा Google Daydream पर भी उपयोग किया जा सकेगा, एडोब प्रीमियर प्रो तथा सोनी वेगास  के जरिये  भी यूज़र्स अपने विडियो डायरेक्टर पब्लिश कर पाएंगे, यूट्यूब ने मार्च 2015 में 360 डिग्री विडियो सपोर्ट शुरू किया था , इसके बाद सितंबर 2015 में फेसबुक ने भी इस फीचर को यूज़र्स के लिए रिलीज़ किया था, वेसे यूट्यूब कंपनी ने  इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग फीचर भी शुरू किया था, वही फेसबुक ने 2016 में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में राउंड 360 डिग्री कैमरा तथा विडियो कैपेबिलिटी की, जिससे  60fps तथा 8k रेसोलुशन में बना सकते है, 


आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

किन क्षेत्रो में होंगे फायदे , वर्चुअल ओर ऑगमेंटेड रियलिटी से - टिम क्रुक

आईफोन से भी बड़ी टेक्नोलॉजी होगी ये ,एप्पल सीईओ क्रुक

यह शख्श नहाते समय कर रहा था आईफोन चार्ज, फिर हुआ यह

देखिये एप्पल के Iphone 7 और Iphone 7 प्लस के RED कलर वेरिएंट की तस्वीरें

एप्पल ने 9.7 इंच डिस्प्ले वाला आईपैड किया लांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -