प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करें अभ्यास और जल्द ही पाएं सफलता
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करें अभ्यास और जल्द ही पाएं सफलता
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

सुभाष चन्द बोस के त्याग पत्र  के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष कोन बना ?
उत्तर राजेन्द्र प्रसाद 

किसके प्रशासन काल में स्थायी बंदोबस्त प्रारम्भ हुआ ?
उत्तर लोर्ड कार्नवालिस 

किसने कहा - भारत में क्रांति होने जा रही है और हमे जल्दी चले जाना चाहिए ?
उत्तर लार्ड वेवेल 

किसने कहा -मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रत्येक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील होगा ?
उत्तर लाला लाजपतराय 

4 जून 1947  को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत विभाजन प्रस्ताव स्वीकृत हुआ , इसकी अध्यक्षता किसने की ?
उत्तर जे. वी. कृपलानी 

हर्ष के दरबार में हेन्सांग को डोट के रूप में किसने भेजा ?
उत्तर ताई सुंग 

केविनेट मिसन के सदस्यों के नाम बताओ ?
उत्तर लार्ड पथिक लारेंस , सर स्टेफोर्ड क्रिप्स , ए. वी. अलेक्जेंडर 

भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधान मंत्री कोन था ?
उत्तर क्लीमेंट एटली (लेबर पार्टी )

महात्मा गाँधी ने कब और किस तनाव से दुखी होकर 21 दिन तक उपवास रखा ?
उत्तर 1924  साम्प्रदायिक तनाव से दुखी होकर 

विश्व का सबसे ऊचा और बड़ा तिब्बत का पत्थर किन पर्वत श्रेणियो के मध्य स्थित है ?
उत्तर कुनलुन और हिमालय 

प्रकाश  संश्लेषण के लिए कोनसी गैस आवश्यक है ?
उत्तर कार्बन डाइ आक्साइड 

कोनसा कार्बनिक  योगिक सबसे पहले संश्लेसित किया गया ?
उत्तर यूरिया 

सियाचिन क्या है ?
उत्तर भारत और पाक के मध्य ग्लेसिअर सीमा 

एसएससी,पीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की करें तैयारी

रेलवे, बैंक, एसएससी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

2017 में आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता चाहते है-तो जानें कुछ ख़ास

competitive exam 2017 - सफलता के लिए आवश्यक प्रेक्टिस सेट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -