मोटोजीपी 2017 की रेस रही काफी दिलचस्प  जाने कौन रहा वीनर
मोटोजीपी 2017 की रेस रही काफी दिलचस्प जाने कौन रहा वीनर
Share:

इस बार के मोटो जी सीजन की रेस काफी दिलचस्प रहीं इसिलिए इस बार की रेस आपने कभी नही देखी होगी ऐसा कहना गलत नही होगा, क्योंकि इसबार बारिश की वजह से लोसेल इंटरनेशनल सर्किट पुरी तरह से गीला हो चुका था। फिर भी काफी इंतजार के बाद रेस शुरु हुई। लेकिन रेस शुरू करने से पहले राइडर्स को दो वार्मअप लैप की अनुमति दी गई जिससे वो इस ट्रैक के व्यवहार को समझ लें। लेकिन यह काफी दिलचस्प रेस थी 2017 मोटो जीपी सीजन की। जब राइडर्स ने अपनी पोजीशन ट्रैक पर ली तो सबसे आगे जगह बनाई फ्रेंच रेसर जोहान जार्को ने। जोहान 2015 व 16 में डबल मोटो 2 चैंपियन रहे हैं।

कौन किस पोजिशन पर रहा- ·

इस रेस में भी टेक 3 यामाहा के साथ वो अपने इस पोजीशन को सातवें लैप तक मेनटेन भी रखा। लेकिन दुर्भाग्यवश वो क्रैश करके रेस से बाहर हो गए।

· जोहान के रेस से बाहर निकलते ही उनकी वह लीड एंड्रिया डोविजिशो को मिल गई जो डुकाटी जीपी16 की सवारी कर रहे थे।

· उनके पीछे दूसरे पोजीशन के लिए रेप्सोल होंडा पर मार्क मार्कीज व सुजुकी चला रहे एंड्रिया इनोन संघर्ष कर रहे थे। लेकिन मार्कीज ने जैसे ही साफ्टर टायर के लिए खुद को पिट लेन में लिया उनका मैच वहीं खत्म हो गया।

· मैवरिक विनेल्स जिन्होंने रेस पोल से शुरू की थी उन्होंने जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन रहे वैलेंटीनो रोसी को पीछे छोड़ा वहीं दूसरी ओर दूसरे पोजीशन पर चल रहे इनोन क्रैश करके रेस से बाहर हो गए।

· आखिर में परिणाम यह रहा कि पहले स्‍थान मिला मैवेरिक विनेल्स को, दूसरे स्‍थान पर रहे एंड्रिया डोविजिशो व तीसरे स्‍थान पर रहे दुनिया के मशहूर राइडर और कई बार के वर्ल्ड वैलेंटीनो रोसी।

इन बाइक्स को देखकर ठहर जाती है सबकी नजरें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

डुकाटी डियावेल डीजल भारत में लॉन्च, जाने कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -