मार्क जकरबर्ग ने फोर्ड अंसेबली में  बिताया वक्त, जाने क्यों
मार्क जकरबर्ग ने फोर्ड अंसेबली में बिताया वक्त, जाने क्यों
Share:

जानीमानी वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फोर्ड मोटर कंपनी की अंसेबली लाइन पर अपना समय बिताया। मार्क ने यहां पर कुछ काम भी किया जो कि काफी दिलचस्प था। उनका मानना हैं कि यहां काम करना बहुत कठीन हैं।  

क्या हैं पुरा मामला-

•दरअसल फोर्ड संयंत्र का यह दौरा "पर्सनल इयर ऑफ ट्रैवल चैलेंज" का एक हिस्सा था, ताकि वह लोगों के साथ बातचीत कर सके और सीख सके कि भविष्य में वे कैसे जी रहे हैं, काम कर रहे हैं और सोच रहे हैं।
•आपको बता दें कि फोर्ड प्लांट के कर्मचारियों ने इस दौरान 32 साल के अरबपतियों को बताया कि वे डिजाइन, उत्पाद विकास और विनिर्माण क्षेत्र में नई तकनीक को कैसे बदल रहे हैं और उन्हें एकीकृत कर रहे हैं।
•इस दौरान जुकरबर्ग एंटेना, cleats और ड्रिलिंग एसेबंली लाइन पर फोर्ड एफ -150 पिक-अप ट्रकों को इकट्ठा करने में समय बिताया।
इस बारे में क्या कहना हैं मार्क का- 
•इस बारे में मार्क ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मैंने एंटेना, क्लैट्स और ड्रिलिंग शिकंजे को जोड़कर कुछ नए फोर्ड एफ -150 के लाइनों को इकट्ठा करने का कार्य किया।
•उन्होंने कहा कि मैंने भी एक पर निरीक्षण स्टीकर पर हस्ताक्षर भी किए हैं। 
•असेंबली संयंत्र में लाइन पर काम करना कठिन है, और जिन लोगों से मैंने मुलाकात की थी, उनसे बात की।
• मैने वहां पर लगभग दसियों साल से काम रहे श्रमिकों से मिला। किसी ने मुझसे कहा था कि जब आप एक दिन में 11 घंटे खर्च करते हैं।
•इस दौरे की समाप्ति फोर्ड मोटर कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बिल फोर्ड के संयंत्र की एसेंबली लाइन पर होने के लिए शुक्रिया अदा किया।

वर्ष 2017 में टीवीएस की बिक्री में हुई 558 करोड़ रुपए वृध्दि

लेम्बोर्गिनी भारत में जल्द लांच करेगी अपनी Urus SUV कार

Kia मोटर्स भारत में पेश कर सकती है अपनी ये शानदार कारें

वर्ष 2017 में टीवीएस की बिक्री में हुई 558 करोड़ रुपए वृध्दि

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -