मिर्गी के 7 घरेलू इलाज
मिर्गी के 7 घरेलू इलाज
Share:

मिर्गी का इलाज संभव है अगर मरीज इसका उपचार सही ढंग से कराए. जरा भी कोताही न बरते. जैसे ही रोग के लक्षण दिखें न्यूरोलॉजिस्ट की राय लें. इसके इलाज में धैर्य बहुत जरूरी होता है. फिलहाल हम आपको कुछ घरेलु उपाय बता रहे है जिसे आप अपने डॉक्टरी इलाज के साथ चला सकते है.

1. अंगूर का रस मिर्गी रोगी के लिये अत्यंत उपादेय उपचार माना गया है. आधा किलो अंगूर का रस निकालकर प्रात:काल खाली पेट लेना चाहिये. यह उपचार करीब 6 माह करने से आश्चर्यकारी सुखद परिणाम मिलते हैं.

2. एप्सम साल्ट (मेग्नेशियम सल्फ़ेट) मिश्रित पानी से मिर्गी रोगी स्नान करे. इस उपाय से दौरों में कमी आ जाती है और दौरे भी ज्यादा भयंकर किस्म के नहीं आते है.

3. मिट्टी को पानी में गीली करके रोगी के पूरे शरीर पर प्रयुक्त करना अत्यंत लाभकारी उपचार है. एक घंटे बाद नहालें. इससे दौरों में कमी होकर रोगी स्वस्थ अनुभव करेगा.

4. मिर्गी के रोगी के लिए शहतूत का रस लाभदायक होता है. सेब का जूस भी मिर्गी के रोगी को लाभ पहुंचता है. 

5. मिर्गी के रोगी के पैरों तलवों में आक की आठ-दस बूंदे रोजाना शाम के समय मलें. ऐसा 2 महीनों तक रोजाना करें. इससे काफी लाभ मिलेगा.

6. तुलसी के पत्तों को पीसकर शरीर पर मलने से मिरगी के रोगी को लाभ होता है.

7. मिरगी के रोगी को ज़रा सी हींग को निम्बू के साथ चूसने से लाभ होता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -