देखिये आईपीएल (IPL) से जुड़े 10 अमेजिंग फैक्ट्स
देखिये आईपीएल (IPL) से जुड़े 10 अमेजिंग फैक्ट्स
Share:

जैसे की आप सभी जानते है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL में अब तक 9 सेशन पूरे किए जा चुके है. इन सेशन के दौरान कई ऐसे अजीब और रोमांचक फैक्ट्स है जो सामने आए है. ये ऐसे फैक्ट्स है जो आपके कही भी और देखने को नहीं मिलेंगे. इतिहास में भी कुछ ही जगहों पर इनके बारे में लिखा गया है. बता दे कि IPL 10 का आगाज हो चूका है. अब इन्तेजार है तो नए चेहरों का जो इस आईपीएल में सामने आने वाले है. बताते चले कि यह सेशन इस बार 47 दिनों तक चलने वाला है. जिसके अंतर्गत प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने होंगे. अब हम आपको इससे जुड़े ही कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे है. तो चलिए जानते है क्या है वो फैक्ट्स :-

* MS धोनी एकमात्र ऐसे खिलाडी है, जिन्होंने आईपीएल मैचेस के 7 सेशन तक एक टीम की कप्तानी की है.

* चैन्नई सुपर किंग्स केवल एकमात्र ऐसी टीम है, जिसमें केवल एक ही कैप्टन रहा है.

* रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर के द्वारा हरवर्ष अपने होम ग्राउंड में "गो ग्रीन" को प्रमोट किया गया है. बताते चले कि यह पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करती है.

* डेल्ही डरडेविल्स अब तक एक भी बार फाइनल तक नहीं पहुची है.

* युसूफ पठान ऐसे खिलाडी है जो 3 बार आईपीएल ट्रॉफी ले जा चुके है. (2008-राजस्थान रॉयल्स, 2012-कोल्कता नाइट राइडर्स, 2014-कोल्कता नाइट राइडर्स)

* आईपीएल के अब तक के सभी सेशंस में तीन बार नॉन-फाइनलिस्ट टीम के प्लेयर "पर्पल और ऑरेंज कैप" जीत चुके है,

* Purple कैप ले जाने वाले तीन प्लेयर है

2010 - प्रज्ञान ओझा (DC)

2012 - मोर्ने मोर्केल (DD)

2014 - मोहित शर्मा (CSK)

* Orange कैप ले जाने वाले तीन प्लेयर है,

2008 - शॉन मार्श (KXIP)

2009 - मैथ्यू हेडेन (CSK)

2012 - क्रिस गेले (RCB)

* गौतम गंभीर अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले प्लेयर है. इसके अलावा अब तक आईपीएल में 10 बार जीरो रन पर आउट होने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -