जुनून फैसला करेगा सन्यास का वक्त,फिलहाल लक्ष्य है विश्वकप में आना : युवराज
जुनून फैसला करेगा सन्यास का वक्त,फिलहाल लक्ष्य है विश्वकप में आना : युवराज
Share:

भारतीय टीम के दिग्गज और ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह का पूर्ण ध्यान आगामी साल भारत की मेजबानी में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्वकप के लिए टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने में है।
          
दरअसल, पंजाब की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान युवराज ने कहा, 'मैं क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ उठाता हूं और बचपन से ही यह मेरा शौक और जुनून रहा है। इसलिए जब तक मैं लुत्फ उठाता रहूंगा तब तक खेलता रहूंगा।' 
          
ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, 'मैं सिर्फ खेलना और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं और ऐसा करने की प्रेरणा मुझे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिली है। अगर मुझे वापसी करने और भारत की ओर से खेलने का मौका मिला तो मैं ऐसा करने के लिए बेताब हूं। मैं वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं।' 
           
ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह ने 2007 में विश्वकप ट्वेंटी 20 और 2011 में वनडे विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके है, और अब भी ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह आगमी वर्ष होने वाली विश्वकप ट्वेंटी 20 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की संभावना व्यक्त कर रहे है। 

ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, 'विश्वकप तो विश्वकप ही होता है फिर चाहे वो ट्वेंटी 20 हो या फिर 50 ओवरों का। मैं अगले साल होने वाले विश्वकप में खेलने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। और इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मैं दिन पर दिन अपने खेल में सुधार करने का प्यास कर रहा हूं।'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -