Xiaomi कम्पनी ने पिछले साल अपना MI Note पेश किया था. कम्पनी ने अपने नए Note 2 पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. इस Note 2 के डिस्प्ले के बारे में बाजार में बातें होने लग गई है. यह कहा जा रहा है है Xiaomi का यह Note 2 कर्व्ड डिस्प्ले तकनीक के साथ आएग. Mi5 में यह तकनीक नही दी गई थी. कर्व्ड डिस्प्ले तकनीक की लिस्ट में Vivo कम्पनी का भी नाम लिया जाता है.
Vivo ने अपने स्मार्टफोन Xpaly 5 Elite में कर्व्ड स्क्रीन का इस्तेमाल किया है. Xiaomi और Huawei कम्पनियो के अलावा सैमसंग कम्पनी भी अपने स्मार्टफोन में कर्व्ड स्क्रीन सैंपल उपलब्ध करने का सोच रही है.
Buy Xiaomi Redmi Note Prime (White, 16 GB) From Amazon
Xiaomi Mi Note में 5.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. Xiaomi, Meizu, Oppo, Vivo सभी कंपनियां अभी अपने स्मार्टफोन में 3D टच फीचर देने के लिए काम कर रही है.
Buy Snooky Back Cover For Xiaomi Redmi Note 3 - Black from Snapdeal