दुनिया की अनोखी घडी जिसकी कीमत साढे पांच करोड रूपये

आपने दुनिया में कई तरह की घडी देखी होगी। जो बहुमूल्य भी होगी और आपके लिए बेशकीमती भी । लेकिन बर्न में ग्रबेल फॉर्से नमक कम्पनी ने इस अनोखी घडी का निर्माण किया है। इस घडी की कीमत 8,15,000 डॉलर भारतीय मुद्रा के अनुरूप करीब साढे पांच करोड रूपये। इस घडी में न तो कोई हिरा जड़ा है और न ही कोई अन्य रत्न ,लेकिन फिर भी इस घडी की कीमत साढे पांच करोड रूपये है।

ग्रबेल फॉर्से कम्पनी के सह-संस्थापक स्टीफन फॉर्से ने चर्चा में बताया की इस घडी का नाम क्वाडूपल टूरबिलन सीक्रेट है। स्टीफन फॉर्से से मिली जानकारी के अनुसार यह कम्पनी एक साल में सिर्फ 5 या 6 घडी का ही निर्माण करती है। स्टीफन फॉर्से से हुई चर्चा में उन्होंने बताया की इस घडी की अधिक कीमत इसकी आकर्षक व अनोखी इजीरियरिंग है। साथ ही इस घडी में चार टरबिलन केजों को शामिल किया गया है। और यह टरबिलन केजों बहुत ही अहम घड़ियों में लगा हुआ आता है। जो ग्रेविटी के साथ मिलकर बेहतर समय बताने मदद करेगा।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -