बिना सलवार के कोर्ट में पहुंची महिला
बिना सलवार के कोर्ट में पहुंची महिला
Share:

केंटुकी: हाल ही में अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक महिला बिना सलवार के कोर्ट में उपस्थित हुई. जिसके चलते वहाँ कि जज सख्त नाराज हुई. अमेरिका के केंटुकी जेल से एक महिला कैदी  जज के सामने कोर्ट में पेश किया था. जिसने सिर्फ एक लंबा कुरता ही पहन रखा था. वही यह देखकर वहाँ कि जज पुलिस प्रशासन तथा जेल अधिकारियो पर सख्त नाराज हुई|

वही महिला कैदी ने बताया है कि जब से वह हिरासत में है उसे न तो जेल का जंपसूट मिला है और न ही या महिला की आवश्‍यकता वाले कोई भी उत्‍पाद दिए गए. वही दोषी महिला के वकील ने जज अंबर वोल्‍फ को यह सूचना दिया कि उसके मुवक्‍किल को न तो किसी तरह की आवश्‍यक स्‍वच्‍छता प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध कराया गया और न ही सलवार दी गई|

जज ने इसे अपमानजनक बताया है. तथा साथ ही इस घटना पर जज ने महिला से माफ़ी भी मांगी है. इसी के साथ जज ने सुरक्षा अधिकारियों को फटकारा है. महिला को बाद में कपड़े दिए गए लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि महिला ने शॉर्ट्स पहन रखा था. जिसे जज ने अमानवीय करार दिया.

आपको बता दे कि यह महिला 2014 से  एक चोरी के जुर्म में जेल में थी. जिसे अब जज ने रिहा कर दिया है. जेल में और अधिक सजा काटने की जगह जज ने उसे जुर्माने के तौर पर 100 डॉलर का भुगतान करने को कहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -