फिजी : फिजी में आये खतरनाक तूफान ‘विंस्टन’ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है . इस बीच सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से आने वाली मदद प्रभावित इलाकों तक पहुचने का काम शुरू हो गया है. इस 9 लाख आबादी वाले द्वीपीय देश में तबाही मचाने वाले तूफान के गुजर जाने के बाद धीरे धीरे संचार व्यवस्था मे सुधार होने के साथ लगभग की आबादी वाले देश मे मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
तूफान में द्वीप के कई गांव बाढ के पानी में डूब गये हैं. हजारों शरणार्थियों ने राहत केंद्रों में शरण ली हुई है. तूफान के कारण घरों और फसल पूरी तरह से बरबाद हो गयीं हैं और बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो गई है.
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की एक टीम भी मदद लेकर सुदूर स्थित द्वीप कोरो पहुंच गयी है. जहाँ ‘विंस्टन’ ने कोहराम मचाया है वह द्वीप फिजी का सातवां सबसे बड़ा द्वीप है.