स्काटलैंड: मई माह में जहाँ हमारे देश भारत में भयंकर गर्मी पड़ती है. वहीं दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां मई में कड़ाके की ठंड पड़ती है. स्काटलैंड भी ऐसा ही देश है. यहाँ मई दिवस पर तैराकी की जाती है. विद्यार्थी परीक्षा के पहले बर्फीले पानी में नग्न होकर तैरते हैं|
दरअसल यहाँ मई दिवस परीक्षा के पहले गुडलक की तरह होता है. लडकियाँ भी बिना कपड़े के छलांग लगाती है. तैराकी की पूर्व रात को स्टूडेंट रात भर जागते हैं, गाना गाते हैं. यह फायनल एक्जाम के पहले का उत्सव है|
कहा जाता है कि इस बर्फीले पानी में नहाने से सारे शैक्षणिक पाप खत्म हो जाते हैं. हालांकि इस बर्फीले पानी में कई लोग कपड़े नहीं उतारते हैं. उन पर दबाव नहीं बनाया जाता है|