Wammy Titan 5 भारत में हुआ लॉन्च
Wammy Titan 5 भारत में हुआ लॉन्च
Share:

भारत में Wickedleak कम्पनी ने अपना Wammy Titan 5 स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसकी कीमत उन्होंने 14,990 रुपये रखी है. कंपनी की वेबसाइट पर इस हैंडसेट को आसानी से ख़रीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन Wammy Titan 4 सक्सेसर के रूप में है जो इस साल फरवरी में इसी कीमत पर लांच किया गया था. इस स्मार्टफोन में एक विशेष बात यह है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर जो ‘360-degree recognition’ के साथ आया है. यह सेंसर कैमरे के नीचे rear panel में लगा हुआ है. Dual SIM standby एंड्रायड 5.1 lollipop पर आधारित Wammy Titan 5 में 5.5 इंच (1080x1920 pixel) IPS OGS डिस्प्ले दिया गया है.

इस डिवाइस में 401ppi की पिक्सल डेंसिटी भी दी गई है. यह 64-bit 1.3GHz Octa-core Media Tech MT6753M SoC व 3GB के LPDDR3 RAM और ARM Mali-T720 GPU जैसे नए फीचर से लेस है. Wammy Titan 5 में Samsung K3L2 CMOS सेंसर और फ्लैश के साथ 13-megapixel rear व 5-megapixel front camera लगा है. इसके साथ ही इसमें 16GB का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टीविटी कि बात करे तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 4.0, GPS/ A-GPS, HotKnot, और Micro-USB लगा हुआ है. 4165mAh के Li-Po बैटरी वाला यह फोन 155.2x76.9x8mm माप व 203 ग्राम के वजन के साथ आता है. Wickedleak Wammy Titan 5 में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सीमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और गाइरोस्कोब भी लगा है. यह गोल्ड, सिल्वर और डार्क ग्रे सिल्वर कलर में अवलेबल है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -