व्यापम घोटाले में मौत का सिलसिला जारी,गवाह की मौत
व्यापम घोटाले में मौत का सिलसिला जारी,गवाह की मौत
Share:

भोपाल/मध्य प्रदेश. व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है कई बीमारी से तो कईयों की संदिग्ध मौतें अभी तक इस मामले में हो चुकी है. हाल ही में आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में गवाह बने सिपाही की बीमारी के कारण मौत हो गई. इसका पता तब चला जब गवाही के लिए STF की स्पेशल कोर्ट ने उसे समन भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार STF समन लेकर जब हमीरपुर स्थित उसके घर पहुंची तो पता चला कि गवाह संजय सिंह यादव की 2 महीने पहले ही मौत हो चुकी है. STF के रिकॉर्ड में व्यापमं मामले से जुड़ी ये 34वीं मौत है. इस मामले में अभी तक करीब 3000 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जबकि लगभग 2000 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मंगलवार को व्यापमं घोटाला और उससे जुड़ी मौतों की जांच STF से लेकर CBI को सौंपने की हाईकोर्ट से मांग की थी. इस पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय मानिकराव खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, ‘पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करना उचित है.’ इसके बाद अगली सुनवाई की तारीख 20 जुलाई तय की गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -