यदि आप होवर बोर्ड के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो हम आपको बता दे कि यह एक स्केट बोर्ड की तरह ही होता है. लेकिन फर्क इतना है कि इसमें पहिए नहीं होते है. यह हवा के प्रेसर की वजह से जमीन के ऊपर मंडराता रहता है यानी की होवर करता है. इसलिए इसे होवर बोर्ड कहा जाता है.
इस पर्टिकुलर वीडियो में हेंडो होवरबोर्ड 2.0 के बारे में बताया गया है. यह होवरबोर्ड का सेकंड वर्जन है जो कि इसके पहले वर्जन से ज्यादा फ़ास्ट और स्टेबल है. इसकी राइडिंग करना इतना ज्यादा मजेदार है कि हर कोई इस पर सवार होना चाहेगा.
यदि आप भी इस शानदार होवरबोर्ड को खरीदने का सपना देखते है और इसके फीचर्स को डिटेल में जानना चाहते है तो आगे क्लिक कर पूरा वीडियो जरूर देखे.