महाराष्ट्र: 100 किलो बीफ से भरी वैन को किया आग के हवाले
महाराष्ट्र: 100 किलो बीफ से भरी वैन को किया आग के हवाले
Share:

tyle="text-align:justify">मुंबई. उत्तरप्रदेश के दादरी में 28 सितंबर को अखलाक नाम के शख्स की लोगों ने बीफ को लेकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. व खबर है की महाराष्ट्र में रविवार को करीब सौ लोगों की भीड़ ने एक वैन को जिसमे बीफ ले जाया जा रहा था उसमे आग लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वैन अहमदनगर से ओरंगाबाद जा रही थी की तभी ओरंगाबाद के समीप सावखेड़ा गांव के लोगों ने इस वैन को रोक लिया. तथा इनकी वैन के ड्राइवर से उस दौरान तीखी बहस भी हुई. व मामला और गर्मा गया तथा इन लोगों ने वैन में आग लगा दी इस वारदात में वैन के ड्राइवर जो की सही सलामत है. उसे कुछ नही किया गया. पुलिस ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी में बताया की महाराष्ट्र में बीफ पर बैन लगा हुआ है. व यह घटना रविवार की है, परन्तु अब सामने आई है।
 
तथा हमने शुरूआती जाँच में पाया है की इस वैन में तकरीबन सौ किलोग्राम के आसपास बीफ का मांस था. वहीं खबर है की दादरी में अख़लाक़ की हत्या के बाद वहां पर दादरी के पास के बहुत से इलाको में होटल है जहां पर नॉनवेज परोसा जाता है व कई मीट की भी दुकाने है वे सभी बंद है. व यहां के कुछ होटल में तो इस मामले के बाद मेन्यू में से मीट आइटम्स हटा लिए गए है. प्रमुख बात यह है की प्रशासन ने इन होटल व दुकानो को बंद करने के लिए अपनी तरफ से कोई भी आदेश नही दिया है.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -