ग्रेजुएशन कर चुके शैक्षिक बेरोज़गार,जोकि अच्छी नौकरी की वैकेंसी का वेट कर रहे हैं उनके लिए Steria India Ltd, नोएडा में हैं नौकरी करने का मौका .विभाग में एसोसिएट के पदो के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. .रिक्त पदो के लिए किसी भी तरह का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नही करना होगा.
इन पदो पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार विभाग द्वारा आयोजित इंटरव्यू में सीधे शामिल हो सकते हैं. विभाग द्वारा यह इंटरव्यू 6 -9 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा.इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 9AM-6PM के बीच उपस्थित होना रहेगा. किसी भी तरह की जानकारी के लिए 91-120-3021330 पर सम्पर्क कर सकते हैं.या अन्य किसी जानकारी के लिए http://www.steria.co.uk पर विजिट भी कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन कर चुके शैक्षिक बेरोज़गार,जोकि अच्छी नौकरी की वैकेंसी का वेट कर रहे हैं उनके लिए Steria India Ltd, नोएडा में हैं नौकरी करने का मौका .विभाग में एसोसिएट के पदो के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. .रिक्त पदो के लिए किसी भी तरह का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नही करना होगा.
इन पदो पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार विभाग द्वारा आयोजित इंटरव्यू में सीधे शामिल हो सकते हैं. विभाग द्वारा यह इंटरव्यू 6 -9 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा.इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 9AM-6PM के बीच उपस्थित होना रहेगा. किसी भी तरह की जानकारी के लिए 91-120-3021330 पर सम्पर्क कर सकते हैं.या अन्य किसी जानकारी के लिए पर विजिट भी कर सकते हैं.