रक्षा मंत्रालय द्वारा अपने रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.विभाग में
1)फायरमैन – 03 पद
2)ट्रेड्समेन मेट – 33 पद
3)मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 01 पद
सहित कुल 37 पद रिक्त हैं.इन सभी पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन अथवा उनके समकक्ष निर्धारित की गयी हैं.पदो के लिए आयुसीमा
1) फायरमैन – 18 – 25 वर्ष
2) ट्रेड्समेन मेट – 18 – 28 वर्ष
3) मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 18 – 30 वर्ष
तय की गयी हैं इन पदो पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.पदो के लिए आवेदन विज्ञप्ति दिनांक के 21 दिनों के भीतर स्वीकृत किये जायेंगे.विभाग द्वारा विज्ञप्ति की दिनांक 26 सितम्बर हैं.पदो पर चयनित उम्मीदवारों को
1) फायरमैन – पीबी – 1 रुपये 5200 – 20200 – ग्रेड वेतन रुपये 1900 रूपए
2)ट्रेड्समेन मेट – पीबी – 1 रुपये 5200 – 20200 – ग्रेड वेतन रुपये 1800 रूपए
3)मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - पीबी – 1 रुपये 5200 – 20200 – ग्रेड वेतन 1800 रूपए
का मासिक मानदेय दिया जायेगा. .पदो के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप के अनुसार तय दिनांक के पहले भेजने होंगे.