उत्तरप्रदेश/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नेपाल भेजी जाने वाली राहत सामग्री में भूकंप पीड़ितों की जरूरत के अनुसार वस्तुओं को वरीयता दी जाए। उप्र सरकार की ओर से अभी तक 497 ट्रक राहत सामग्री नेपाल भेजी जा चुकी है। राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, नेपाल में आए भूकंप के मद्देनजर राहत सामग्री के रूप में अब तक सोनौली इंडो-नेपाल सीमा से कुल 497 ट्रक सामग्री भेजी जा चुकी है।
बयान के अनुसार, 365 ट्रक खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक इत्यादि), 123 ट्रक बिस्किट एवं अन्य ड्राईफूड, 65 ट्रक मिनरल वाटर, 11 ट्रक मैगी व नूडल्स, 15 ट्रक दवाइयां व क्लीनिकल सामग्री, एक ट्रक गद्दे, एक ट्रक कपड़े एवं 48 ट्रक कंबल, तिरपाल, टेंट तथा दो ट्रक बर्तन नेपाल भेजे गए हैं। पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए 36,167 कंबल, 15,854 तिरपाल व प्लास्टिक शीट्स, 3,466 तौलिया, 1,725 चटाई, 2931 टार्च, तथा 936 सोलर लालटेन तथा 10 कुन्तल रस्सी भी भेजी गई है।
बयान के मुताबिक, राहत सामग्री एकत्रित कर गोरखपुर सोनौली मार्ग से नेपाल पहुंचाई जा रही है। यह सामग्री मुख्यत: लखनऊ , शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, मुरादाबाद, मेरठ, सीतापुर, हरदोई, फैजाबाद, आगरा, बनारस, आजमगढ़, सिद्घार्थनगर, बस्ती, बिजनौर, गाजियाबाद, शामली एवं बागपत जनपद से आई है।
बयान में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद द्वारा अब तक 2,84117 कुन्तल खाद्यान्न, जिसमें आटा, चावल, आलू, प्याज इत्यादि सामग्रिया शामिल हैं, नेपाल भेजी जा चुकी हैं। अब तक उप्र परिवहन निगम की बसों से काठमांडू,भैरहवा व सोनौली से कुल मिलाकर 12,316 भूकंप पीड़ितों को गोरखपुर लाया जा चुका है।
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.