मेलबर्न: पूर्वोत्तर आस्ट्रेलिया में अपने घर लौट रही भारतीय मूल की दो बहनों की कार- ट्रक की टक्कर में अकस्मात मृत्यु हो गई| अंजुमोल (23) और आशा मैथ्यू (18) की कार की सोमवार को क्वींसलैंड में पीक्स क्रासिंग में एक ट्रक से टक्कर हो गई.
दोनों कार से घर लौट रही थी, जब दोनों बहनें घर नहीं लौटी तो उनके पारिवारिक मित्रों रंजीत वादासेरी और अनिश मैथ्यू ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई|
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी आफ सदर्न क्वीन्सलैंड की छात्रा अंजुमोल लूर्डेस होम में एक नर्स थी. छोटी बहन आशा भी बड़ी बहन की तरह नर्सिंग की पढाई कर रही थी.
पुलिस ने सोमवार देर रात दोनों की मौत की पुष्टि कर दी. मृतक बहनों के सम्बन्धी भारतीय दूतावास की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं, ताकि शवों को अंतिम संस्कार हेतु भारत लाया जा सके. दोनों बहनों के माता-पिता भारत में ही रहते हैं|