व्हाइट डेनिम के साथ ट्राई करें ये
व्हाइट डेनिम के साथ ट्राई करें ये
Share:

अधिकतर लोग सफेद रंग की डेनिम पहनना पसंद करते है. यह बिलकुल अलग और कूल लुक देती है. हर लड़की के वार्डरोब में व्हाइट जींस जरूरी होती है. पार्टी हो या ऑफिस, फॉर्मल हो या कैजुअल दोनों ही जगह व्हाइट डेनिम काफी क्लासिक और कूल लगती है. व्हाइट डेनिम के साथ सभी रंग जचते है.

हम आपको बताते है कि व्हाइट डेनिम को किस तरह वियर करे. वैसे तो व्हाइट डेनिम के साथ सभी रंग जचते है. मगर इसके साथ सफेद रंग का शर्ट और टॉप खूब जचेगा. व्हाइट डेनिम में आप स्टाइलिश और क्लासी लगेगी. व्हाइट डेनिम के साथ व्हाइट टॉप या शर्ट पहनने से रॉयल लुक मिलेगा. इस पर सिल्वर एसेसरीज जैसे नेकपीस, हैंड कफ्स, घड़ी, ईयर रिंग्स और जूते पहन सकती है. व्हाइट डेनिम के साथ ग्रे टॉप प्रिंटेड या प्लेन ग्रे टॉप भी पहन सकती है. पीच कलर के टॉप के साथ व्हाइट डेनिम नेट, सिल्क या किसी भी तरह के पीच कलर के टॉप को आप व्हाइट डेनिम के साथ पहन सकती है.

यदि आप प्रोफेशनल लुक चाहती है तो इसके साथ मैट गोल्डन कलर की एसेसरीज भी पहन सकती है. व्हाइट डेनिम के साथ आप वर्टिकल या हॉरिज़ोनटल स्ट्राइप वाली शर्ट या टीशर्ट पहन सकती है. प्रिंटेड, प्लेन, पोल्कास या डिजाइनर प्रिंट व्हाइट डेनिम और नेवी ब्लू गहरे नीले रंग की फ्लोरल जैकेट या टॉप भी व्हाइट डेनिम बहुत बढ़िया लुक देगी. व्हाइट डेनिम के साथ नेवी ब्लू क्रॉप टॉप या फूल स्लीव्ज की टीशर्ट पहन सकती है.

ये भी पढ़े 

चेहरे पर करे इन नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल

पिम्पल्स की समस्या को दूर करता है नारियल का पानी

नाखुनो के लिए बेस्ट है कॉस्टर आयल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -