टोयटा 2018 में लॉन्च करेगी अपनी नई C-HR
टोयटा 2018 में लॉन्च करेगी अपनी नई C-HR
Share:

जानीमानी मोटरकार कंपनी मोटरकार कंपनी टोयोटा अब अपनी नई एसयूवी CHR को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस गाड़ी को 2018 के बीच में लॉन्च कर सकती हैं।  टोयोटा CHR ने अपनी इस कार को सबसे पहले 2014 पेरिस मोटर शो में दुनिया के सामने रखा था. टोयोटा के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल C-HR में भी किया जाएगा और इसे भारत में ही डेवलप किया जाएगा.

कीमत-
·जैसा कि आपको पहले भी बता चुके हैं कि ये प्रीमियम क्रॉसओवर फॉर्च्चुनर से नीचे ही रहेगी। इसका मतलब है कि इसकी कीमत भी काफी सोच समझकर रखी जाएगी।
·ये कार हुंडई क्रेटा और हुंडई टुसान से टक्कर लेगी इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत भी 13 लाख से 18 लाख के बीच ही होगी।

खासियत-
·वैसे तो कंपनी ने अभी तक भारतीय मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है लेकिन ये माना जा रहा है कि ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ लॉन्च की जाएगी. पेट्रोल वर्जन में टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाए जाने की संभावना है।
·इसके अलावा 2.0 लीटर 4 सिलेंडर का इंजन होगा जो 148बीएचपी का पावर और193एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा।
·आॅयल बर्नर को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन जैसे ही जानकारी आएगी हम अपने दर्शकों को जरूरी बताएंग।
·इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए 6स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों यूनिट की व्यवस्था हो सकती है.

 

ऐसी नजर आऐगी स्कोडा की नई एसयूवी कार

हुंडई की ऑइवोनिक हाइब्रिड कार 2018 के ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च, जाने फीचर

यामाहा की नई फैसिनो स्कूटर होगी 1 हजार रुपए महंगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -