बेंगलुरू : यहां आयोजित टीपू सुल्तान की जयंती के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये है। न केवल नारेबाजी हो रही है वहीं काले झंडे भी कार्यकर्ताओं के हाथों में लहरा रहे है। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार द्वारा गुरूवार को टीपू सुल्तान की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सरकार द्वारा जब से जयंती मनाने का ऐलान किया गया था, तभी से बीजेपी ने विरोध करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने गुरूवार को जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। बीेजेपी के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के बाहर मौजूद होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बताया गया है कि सरकार के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत अन्य कई मंत्री शामिल है।
विरोध करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और आयोजन स्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इधर राज्य सरकार ने बीजेपी के विरोध को गलत बताया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सुरक्ष बल को तैनात कर रखा है।