बर्फीले कश्मीर का ये खूबसूरत नजारा कभी नहीं देखा होगा आपने
बर्फीले कश्मीर का ये खूबसूरत नजारा कभी नहीं देखा होगा आपने
Share:

इस धरती पर बहुत सी ऐसी जगह है जो स्वर्ग से कम नहीं है. बहुत सी ऐसी खूबसूरत सी जगह है जहां एक बार जाने के बाद आप खुद वहां से वापिस नहीं आना चाहोगे. इन जगह पर कुछ तो प्राकृतिक खूबसूरती है और कुछ इंसानी कारीगरी भी है. वैसे तो इंसान के पास भी इतनी कला है कि वो जहां चाहे वहां स्वर्ग बना सकता है. भारत में भी बहुत सी ऐसी जगह है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. उन्ही में से एक सबसे खास जगह है 'कश्मीर'. कश्मीर जिसे भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है. इन दिनों कश्मीर के बनिहाल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग उसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर रहे है. और करे भी क्यों ना ये नजारा ही इतना खूबसूरत जो है. चारो ओर बर्फ ही बर्फ. बर्फ से ढकी रेल की पटरी और जब उसपर जब ट्रैन आती है तो वो नजारा ही देखने बनता है.

इस वीडियो के जरिये कश्मीर घाटी के टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं इस वीडियो को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- बागागों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा कश्मीर का बनिहाल रेलवे स्टेशन देश के बाकी रेल नेटवर्क को घाटी से जोड़ता है.

Indian Railways Promotes Rail Tourism in Jammu and Kashmir: Amid apple orchards and snow-capped mountains, Banihal railway station connects the Kashmir valley with the rest of the Indian rail network. #IncredibleIndia pic.twitter.com/pLvAG03LzN — Piyush Goyal (@PiyushGoyal)

तो अगर आप भी इस विंटर में कही हॉलीडेज मानाने का प्लान कर रहे है तो फिर बिना सोचे-समझे अपना बैग पैक करिये और बस चले आइये बनिहाल की इन बर्फीली वादियों में. आप भी देखिये ये शानदार बर्फीला वीडियो. इस वीडियो को jasmeet singh नाम के यूट्यूब पेज से पोस्ट किया है.

विरूष्का की शादी पर ये हुआ इन Ladies का हाल

रोबोट कभी नहीं कर सकते है इंसानो के ये तीन काम

अजीब मान्यता : इस कारण दौड़ती हुई गायों के नीचे लेटते हैं लोग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -