इस जन्माष्टमी अपनों को दें खास अंदाज में बधाई

इस जन्माष्टमी अपनों को दें खास अंदाज में बधाई
Share:

1- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

2- “नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनाएं

3- “पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।  जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

4- “हे लालों के लाल हमारे प्‍यारे ठाकुर नंद लाल,  बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम करो संहार। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”

5- “राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।” जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनाएं

6- “जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुख-दर्द को दूर करने वाला।। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।”

7- “इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए। जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनाएं

8- “मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।”

9- माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

10- “वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।” जन्मआष्ट्मी की हार्दिक शुभकामनाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -