हमारे स्मार्टफोन में लगी बैटरी कई बार उसके बैकअप से काम परफॉरमेंस करती है. जिसके चलते हमे बैटरी से जुडी इन समस्या से जूझना पड़ता है. कई बार हमे हमारे स्मार्टफोन को बार बार चार्ज करना पड़ता है. जिसका प्रभाव बैटरी पर पड़ने के साथ साथ स्मार्टफोन पर भी पड़ता है. पावर बैकअप में कमजोरी के लिए हमेशा बैटरी का ही दोष नही रहता है. हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसी चीजे भी होती है, जो बैटरी की ज्यादा खपत के लिए जिम्मेदार होती है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रैम क्लीन करने वाले या बैटरी सेव करने वाले ऐप्स भी ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं. फेसबुक ऐप भी बैटरी ज्यादा खर्च करता है. यह ऐप बैकग्राउंड में रन करता रहता है, जिससे बैटरी काम सर्विस देती है. वही एंटी वायरस एप्स भी बैटरी की खपत को बढ़ाते है. वही कुछ ब्राउजर न्यूज या अन्य तरह की नोटिफिकेशन के लिए नेट से जुड़े रहते हैं, जिस वजह से बैटरी खर्च हो जाती है.